कोतवाली रुद्रपुर पर वादिनी मुकदमा श्रीमती कमलेश पत्नी दीपक निवासी वार्ड नंबर 24 रम्पुरा थाना रुद्रपुर तहरीरी सूचना अंकित कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाले अमित ने उसके पति के साथ लोहे की रॉड और चाकू से जानलेवा हमला कर उसका सिर फाड़ दिया है तथा चाकू से उसके पति की उंगली काट दी है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर फिर नंबर 488 2024 धारा 109 351 2 352 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कर विवेचना SI नवीन बुधानी के सुपुर्द हुई। पुलिस द्वारा तत्काल साक्ष संकलन के कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त अमित पुत्र लक्ष्मण निवासी वार्ड नंबर 24 रमपुरा को घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में1.SI नवीन बुधानी2.add SI नवीन जोशी
3.हे.का. राजेंद्र अधिकारी4.का. अमित जोशी 5.का.विजयपाल आदि मौजूद रहे।











