Spread the love


श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी, दहसत फैलाने वालों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही एवं अवैध असलाह की बरामदगी के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय रूद्रपुर के दिशा निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय रूद्रपुर के कुशल नेतृत्व में चौकी रम्पुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियों को अवैध असलाहों के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा कहा गया कि किसी भी दशा में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा यदि किसी के पास कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को दे जिससे अपराध पर अधिक से अधिक रोक लगाई जा सके पुलिस टीम का विवरण
SI गणेश दत्त भट्ट चौकी प्रभारी रम्पुरा, SI प्रियांशु जोशी, ASI नवीन जोशी, कानि0 महेन्द्र कुमार, कानि0 विजय दरमाल चौकी रम्पुरा
अभियुक्तगणों का नाम पता

  1. संदीप चौहान उर्फ तिड़ी पुत्र रामचन्द्र, निवासी- वार्ड न0- 19, खेड़ा, चामुण्डा मन्दिर के पास रूद्रपुर उम्र- 21 वर्ष
  2. विनोद कोली पुत्र जगदीश कोली निवासी- वार्ड न-22, इमली मोहल्ला उम्र 20 वर्ष
    बरामदगी
    • अभियुक्त संदीप चौहान के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर
    • अभियुक्त विनोद कोली के कब्जे से एक अदद तलवार

You cannot copy content of this page