Spread the love

आवास विकास कालोनी गदरपुर निवासी रामप्रकाश पुन्यानी (70) अपनी स्कूटी से किसी कार्य से बलराम नगर की तरफ जा रहे थे, राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के बाईपास मार्ग पर गोपालनगर मोड़ के सामने एक लाल रंग की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी । जिस पर बुरी तरह घायल हुए रामप्रकाश पुन्यानी को इलाज के लिए परिजन पहले सीएचसी गदरपुर तथा फिर रुद्रपुर ले गये ,हालत में सुधार ना होने पर उन्हें उपचार हेतु दिल्ली ले गये जहां शुक्रवार सवेरे उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । उनकी मृत्यु की सूचना पर परिजनों और वार्ड वासियों में शोक की लहर दौड़ गई वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटों के भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं ,गत सायं उनके पार्थिव शरीर का मुक्तिधाम गदरपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

You cannot copy content of this page