
खटीमा नगर पालिका परिषद चुनाव में क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद इस अवसर पर बड़ी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशी के समर्थकों ने रैली में भाग लेकर रैली को सफल बनाया। इस दौरान जगह-जगह स्थानीय व्यापारियों एवं भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी का फूल माला पहनकर स्वागत किया। समर्थकों को संबोधित करते हुए रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि यदि खटीमा की जनता उनको अपनी सेवा करने का अवसर देती है तो वह जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे व नगर के विकास हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।










