जसपुर -भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री खजान दास जी के अनुमोदन एवं विधानसभा अनुसार पर्यवेक्षक गणों की सहमति के पश्चात भाजपा जिला काशीपुर में संगठन पर्व के अंतर्गत संपन्न हुए मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत राजकुमार गुंबर जी को तीसरी बार भरतपुर मेघा वाला मंडल के अध्यक्ष चुना गया है, क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, क्षेत्र के जनता अपने अध्यक्ष के कार्यों से बहुत प्रसन्न है, हर व्यक्ति के सुख-दुख में सबसे आगे खड़े होते हैं गुंबर जी छोटे-बड़े का कोई भेदभाव नहीं रखते हैं, रायशुमारी के दौरान गुंबर जी को समर्थन देने वालों की संख्या अधिक थी पार्टी द्वारा विचार विमर्श करने के बाद गुंबर जी के कार्य और मेहनत को देखते हुए तीसरी बार मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है, साथ ही मंडल प्रतिनिधि सतपाल सिंह को मनोनीत किया गया,आज सुबह से ही गुंबर जी के कार्यालय पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है, बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ गुंजन सुखीजा, डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल,जितेंद्र यादव, रेखा तिवारी, लक्ष्मी भंडारी, रूपेश बाटला ,सचिन बाटला ,अंकुर कुमार, शीतल जोशी, विजय मक्कड़, विजय बैतवाला, पवन बाटला,जसपुर ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, आदि भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और मंडल वासी उपस्थित रहे,







