
’
’भारत योग स्पोर्टस फेडरेशन’ के तत्वावधान में ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) में तृतीय राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप 2025’का श्री वेदनिकेतन धाम में आयोजन हुआ, जिसकी संयोजिका संगीता बजाज थी। यहाॅ पर 15 राज्यों के 300 प्रतिभागियों के मध्य योग की विभिन्न चरणों में प्रतियोगिता हुई, जिसमें रेनबों स्कूल रुद्रपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।जहाॅ अंडर 14 में रेनबो स्कूल के ’आनंद कुमार झा’ कक्षा 8 ने आर्टिस्टिक योगा में प्रथम स्थान एवं ट्रेडिशनल योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं अंडर 9 में ’अनन्या सिंह’ कक्षा -3 ने आर्टिस्टिक योगा में प्रथम स्थान एवं ट्रेडिशनल योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 में ’साक्षी चैहान’ कक्षा 9 ने ट्रेडिशनल योगा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ’श्री संजय अग्रवाल’ ने योगा चैंपियनशिन मंे पुरस्कृत छात्र-छात्राओं कों शाबाशी दी एवं योगा प्रशिक्षिका ’लक्ष्मी नेगी’ एवं क्रीड़ा प्रशिक्षिका ’पिंकी सिंह’ को धन्यवाद दिया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री संजय अग्रवाल’ ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन भी प्रफुल्लित रहता है। शरीर की शिथिलता दूर होती है। अतः योगा को हमें अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए।विद्यालय के प्रबंधक श्री संजीव मलिक’ ने विद्यालय की उपलब्धि पर हर्ष जताया और भविष्य में सतत प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया। डायरेक्टर ’गीताजंली मलिक’ ने विद्यालय की योगा एवं क्रीड़ा प्रशिक्षिका के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्य स्मिता पाठक सहित समस्य शिक्षकगण उपस्थित थे।












