भाजपा का एक पदाधिकारी क्लिनिक संचालक और कई अन्य दुकानें बंद करके खिसक गए
गदरपुर । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गदरपुर क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों और क्लिनिकों पर छापा मार कार्रवाई की । इस दौरान खामियां मिलने पर दो मेडिकल स्टोरों को बंद कर दिया गया । शनिवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हेड कांस्टेबल भुवन पांडे और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने गदरपुर में माधव मेडिकल,शिव मेडिकल और शिवम मेडिकल स्टोर के अलावा खालसा मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की । जांच में टीम ने औषधियों के रखरखाव में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोरों को बंद रखने के निर्देश दिए । टीम एक निजी क्लीनिक पर भी पहुंची और अभिलेखों का निरीक्षण किया टीम ने मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट को तैनात करने के लिए निर्देश दिए छापामार अभियान की सूचना मिलने पर नशा बेचने वाले और अभिलेखों को दुरुस्त न रखने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों में खलबली मच गई कई दुकानदार दुकानें बंद करके इधर-उधर खिसक लिए। टीम ने केला खेड़ा में नियाज मेडिकल स्टोर और गाजी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी और फार्मासिस्ट ना होने पर दुकान बंद करने और लाइसेंस निलंबन करने की कार्रवाई की। जिला औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि केला खेड़ा में दो मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट मौके पर नहीं मिला, बिलों में गड़बड़ी सहित अन्य अनियमितताएं मिलने पर उन्हें बंद कर दिया गया । भाजपा का एक पदाधिकारी क्लिनिक संचालक दुकान बंद करके खिसक गया। टीम में नैनीताल की औषधि निरीक्षक मीनाक्षी विष्ट,पंकज पंत, शिवम कोटनाला, निधि शर्मा, पूजा जोशी, हर्षिता गहतोड़ी,एचसी भुवन पांडे ,कांस्टेबल विनोद खत्री आदि मौजूद रहे।








