
गदरपुर । खण्ड राष्ट्रीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कालेज गदरपुर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड संयोजिका पूजा सिंह,कालेज प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि आर्या,मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे तथा पालिकाध्यक्ष की पत्नी सोनू गुंबर द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । आशीर्वाद वचन देते हुए अरविंद पाडे जी ने कहा कि संस्कृत का ज्ञान हमें उच्च वैभव तक पहुंचाता है। हमारी विचारधारा में सदैव सर्वोच्च शिक्षक,आदर्श नागरिक बनने का संकल्प होना चाहिए,उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत भाषा में 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें समूहगान, संस्कृत नृत्य,श्लोक उच्चारण,
संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशु भाषण, संस्कृत नाटक शामिल प्रतियोगिता रहे । संस्कृत नृत्य में प्रथम स्थान पी एम श्री राबाइका गदरपुर ने प्राप्त किया, वही आशु भाषण प्रतियोगिता में भी राबाईका गदरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पी एम श्री राबाइका गदरपुर ने संस्कृत समूहगान व समूह नृत्य में संगीत वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अजीम प्रेमजी विद्यालय ने संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीएमश्री इंका दिनेशपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर पीएम श्री राबाइंका की प्रधानाचार्य रश्मि आर्या एवं पूजा सिंह द्वारा प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देने के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेंद्र जैन एवं वंशीधर पाडे ने किया । कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा सहभागिता करते हुए मंच को संस्कृत मय बनाया । इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के अलावा हिमांशु सरकार सहित अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।











