Spread the love

गदरपुर । ग्राम गोपाल नगर के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किए गए गुरु हरकिशन साहब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन,
कविता एवं अरदास के उपरांत क्विक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया । इस दौरान एसजीपीसी श्री अमृतसर के उत्तराखंड काशीपुर प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने गुरु हरकिशन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और इसी आधार पर बच्चों से सवाल जवाब पूछ कर सम्मानित किया। सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना के गदरपुर इंचार्ज दविंदर सिंघ ने बताया कि गुरु हरकिशन जी मात्र लगभग 5 वर्ष की आयु में गुरु गद्दी पर आठवें गुरु के रूप में शोभायमान रहे तथा लगभग 9 वर्ष की उम्र तक गुरु उपदेशों से संगत को निहाल किया और ज्योति जो समा गए उनके द्वारा दिल्ली में चेचक पीड़ितों की दवाइयां और भोजन आदि से सहायता की गई,जिनकी याद में गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली सुशोभित है। कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी 25 बच्चों को श्री गुरु रामदास सेवा ट्रस्ट के हरविंदर सिंह चुघ द्वारा प्रदत्त की गई कॉपियों का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रंथी भाई जगजीत सिंह,अवतार सिंह गुरुदेव सिंह सहित अन्य संगत शामिल रही ।

You cannot copy content of this page