Spread the love

देखिए पुलिस की कार्य प्रणाली चुनाव के मद्देनजर पाबंद किए गए लोगों में ग्रहणी महिलाएं भी शामिल
जो लोग कभी थाने में नहीं गए उन्हें भी किया गया पाबंद

गदरपुर । लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तीन गांव के 46 लोगों को पाबंद किया गया है, जिनमें घरेलू महिलाएं भी शामिल है पुलिस द्वारा 107/116 के तहत की गई कार्रवाई से लोगों में रोष है वहीं मामला संज्ञान में आने पर सीओ का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी । ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा ग्राम गुरुनानक पुर, आदर्श नगर एवं महावीर नगर के 46 लोगों को पाबंद किया गया है इनमें महावीर नगर के 35 लोग शामिल है पुरुषों के साथ घरेलू महिलाओं के नाम भी है लोगों का कहना है कि कई ग्रामीण तो ऐसे हैं जिन्होंने आज तक थाने का मुंह तक नहीं देखा, उनके नाम भी सूची में है और साथ ही उनकी पत्नियों के भी नाम शामिल है जो कभी घर से बाहर ही नहीं निकली पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश देखा गया है सूची में सबसे अधिक महावीर नगर के 35, आदर्श नगर के सात और गुरु नानकपुर के चार लोगों को पाबंद किया गया है लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा स्थलीय जानकारी लेकर सूची बनाई जाने चाहिए थी ।

You cannot copy content of this page