गदरपुर । एस0 एस0 पब्लिक स्कूल,गदरपुर के परिसर में पूर्वांचल सभा का आयोजन किया गया । सभा की अध्यक्षता श्री डी0पी0सिंह द्वारा करी गई । सभा का मुख्य एजेंडा पूर्वांचल सभा द्वारा दिनाँक 01मार्च 2026 को होली मिलन समारोह,एस0एस0 पब्लिक स्कूल,गदरपुर में आयोजित करने के लिए पूर्वांचल के समस्त जन जन तक संदेश पहुचाना एवं होली मिलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेना रहा । सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों ने एक साथ शपथ ली कि होली मिलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को एकत्रित किया जाएगा । सभा का संचालन रामविलास,उमाशंकर एवं बृजेश दुबे ने किया,कमलाकर तिवारी ने लेखा एवं सदन की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। इस अवसर पर सूर्यभान गुप्ता,गुलाब राम गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद रंजीत,मनीष, दिनेश,मुद्रिका,लल्लन,अभिमन्यु,विनोद,हरेराम,भगवान दास, अजय आदि उपस्थित रहे।