Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कैंसर रोग विभाग ने विश्व कैंसर डे के मौके पर श्रीकोट बाजार में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल के छात्रों,डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों को कैंसर से बचने के लिए पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया। बेस चिकित्सालय परिसर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने रैली का शुभारंभ किया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि नशा से नाता तोड़कर 5 स्वस्थ जीवन से लोगों को नाता जोड़ना चाहिए। कहा कि विश्व कैंसर दिवस को मनाने तथा इस दिवस पर जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत इसलिए पड़ी की आज के परिवेश में युवा वर्ग नशा की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं जिसे रोकने की जरूरत हम सभी को है। डॉ.प्रतिक्षा पाठक ने कहा की बदलती जीवन शैली,बढ़ता फास्ट फूड का चलन हमें बीमार कर रहा है। नियमित व्यायाम संतुलित आहार का सेवन करें तो काफी हद तक कैंसर से बचा सकता सकता है। कैंसर विभाग की एचओडी डॉ.इंदिरा यादव ने कहा कैंसर एक खतरनाक बीमारी है,यदि समय रहते इस बीमारी का पता लग जाए तो इसका इलाज संभव है। इसे उद्देश्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए यह जागरूकता रैली निकाली गई। क्योंकि इस बीमारी की समय पर पहचान और इलाज होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को कैंसर के कारण,लक्षणों बारे जागरूक करना है। उन्होंने अपील की कि यदि किसी के शरीर में किसी भी तरह के बदलाव या लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीक की अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। कहा कि मुंह का कैंसर,बच्चेदानी का कैंसर,फेफड़ों का कैंसर,पेट का कैंसर और ब्लड कैंसर आदि हो सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को लगातार खांसी,आवाज में भारीपन,खांसते समय खून आना,शरीर का वजन कम होना,मुंह,मसूड़े और जीभ पर न ठीक होने वाला जख्म होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में चेकअप करवाना चाहिए। ताकि समय रहते इलाज हो सके। इस मौके पर डॉ.कशिश माटा,राजपाल वर्मा,निर्मल काला,जानवी,विपुल,शंशाक,वेदांत,कृष्णा,तुषार सहित पैरामेडिकल के छात्र मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page