पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की नोडल अधिकारी डॉ.निशा चौहान ने अवगत कराया कि नशे से होने वाले दुष्प्रभाव पर देश भर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं मुख्य चिकित्सा पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी डॉ.आशीष गोसाई एवं टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया के महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.वी.श्रीवास्तव ने अतिथियों का बैच अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को प्रारंभ किया मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ.आशीष गोसाई ने युवाओं में नशीले पदार्थ के बढ़ते प्रचलन से होने वाले दुष्प्रभाव तथा स्वास्थ्य विषयक जागरूकता गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी डॉ.श्वेता गोसाई ने बताया कि नशीले पदार्थों जैसे की चरस गांजा भांग तंबाकू आदि के उपयोगों के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए युवाओं में नशीले पदार्थों के उपयोग से होने वाली शारीरिक मानसिक आर्थिक सामाजिक गंभीर बीमारियों के बारे में बताया इस कार्यक्रम में डॉ.शोभा रावत,सुमित,डॉ.नीति शर्मा भी उपस्थित रहे एवं इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

