
सितारगंज सड़को पर आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नें बृहस्पतिवार को नगर पालिका गेट पर हाथों में तख्ती लेकर धरनें पर बैठें हैँ।सतेन्द्र कुमार नें कहा वे जुवान जानवर सड़को पर अबारा घूम रहे हैँ जिनसे आये दिन दुर्घटनाए हो रही है जिससे आम लोगो की आये दिन चोटिल हो रहे है और दुर्घटनाओ में कई आम नागरिको की मौत हो चुकी है कई हॉस्पिटल में भर्ती है। उन्होंने कहा नगर पालिका को ज्ञापन देकर पशुओ को गौ शाला पहुंचाने की मांग की गयी है लेकिन पालिका द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है।भीम आर्मी नें सितारगंज नगर पालिका, नगर पंचायत शक्तिगण,नगर पंचायत नानकमत्ता,नगर पालिका खटीमा को कुछ दिन पूर्व ज्ञापन देकर आवारा पशुओ को गौ शाला छोडने की मांग की थी।










