
सितारगंज विधानसभा के अंतर्गत निर्मल नगर में बंगाली समाज के जन प्रतिनिधियों एवं प्रतिनिधियों की एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने डेयरी विकास विभाग द्वारा राजनगर में एक गरीब किसान की जमीन पर प्रस्तावित दुग्ध चूणऺ संयंत्र एवं आइसक्रीम संयंत्र की स्थापित होने वाली इकाई का विरोध किया। वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिन किसानो की जमीन पर यह इकाई लग रही है वह किसान पिछले 40 वर्षों से उस जमीन को जोत बो रहे हैं वक्ताओं ने कहां क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा यह इकाई उन्हीं के विभाग से संबंधित है जहाँ दूसरी तरफ सिडकुल फेज 2 तथा अन्य बहुत सी सरकारी भूमि खाली है वहां पर यह डेरी लगानी चाहिए। बैठक में पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी ने नवतेज पाल सिंह पूर्व नगर पालिका सितारगंज अध्यक्ष हरीश दुबे पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य सहित तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।










