
गदरपुर । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा समाज भलाई कार्यो के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और गुरु नानक स्कूल की 10 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका रश्मि भुसरी और हरभजन कौर द्वारा संयुक्त रूप से अपनी कक्षाओं में अग्रणी रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाली 10 बालिकाओं को छाता एवं शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंह ,रश्मि भुसरी,सरदार नरेंद्र सिंह ग्रोवर,रोजी ग्रोवर,हरभजन कौर के अलावा सानवी,राबिया, अलीशा ,रजिया, सायदा, अक्षरा सरस्वती, विदुषी आदि थे।








