Spread the love


गदरपुर । अंग्रेजी शासन काल के दौरान1919 में जलियांवाला बाग श्री अमृतसर में जनरल ओडायर द्वारा किए गए भारतीयों के हत्याकांड का 20 वर्ष बदला लेकर शहीद होने वाले अमर शहीद सरदार उधम सिंह कंबोज के शहीदी दिवस पर शहीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्राम मर्दान मजरा बेवक्ता में डेरा बाबा भुम्मन शाह में गुरुद्वारा साहिब में रखे गए श्री श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत शबद कीर्तन एवं उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया । परिसर में सजाए गए पंडाल में पहुंचे पंजाब सरकार के दायित्व धारी डॉक्टर मलकीत सिंह थिंद द्वारा शहीद उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया । वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भेंट की, उन्होंने कहा ,शहीद उधम सिंह जैसे सपूतों की बदौलत हमारा देश आजाद हुआ है ऐसे अन्य शहीदों को भी नमन करके हमें उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सभी लोगों को जागरूक करना चाहिए। शहीद उधम सिंह कंबोज समिति द्वारा शहीद उधम सिंह कंबोज के वंशज हरदयाल सिंह और मनदीप सिंह को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेड रोज कान्वेंट स्कूल गदरपुर के डायरेक्टर नैब सिंह धालीवाल के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा शहीद उधम सिंह के जीवन और शहीदी पर आधारित नाटक का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर कंबोज सभा के राष्ट्रीय महासचिव जसमेर सिंह ,सतीश कंबोज, बलविंदर सिंह ,डॉक्टर देशराज, टेक चंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page