Spread the love


गदरपुर । नगर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत सरकार के जन्म दिन के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत वार्ड 6 आवास विकास गदरपुर स्थित शिव पार्वती मन्दिर के सामने पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और स्वच्छता की शपथ ली गई साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर कर उनका रोपण भी किया गया।जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा जी,सुरेश खुराना,राजेश गुंबर मिन्नी,अनिल जेटली,अजय बटला,सभासद रमन छाबड़ा,परमजीत सिंह,मुकेश चावला,रजत कुमार (अश्वनी),सचिन गुप्ता,चिंतन अरोरा,इदरीश पाशा,मोमीन सिद्दीकी,सलीम बाबा,नाजिर अली,ब्रजेश कुमार बिल्लन, सूरजभान गुप्ता,सन्त लाल हुडिया,निर्मल नारंग,जोगा सिंह,बरीत कोचर,नीरज गुंबर,उपदेश अरोरा,महेन्द्र गंभीर,बंटी छाबड़ा,मनोज पांडे,आकाश कोचर,कुनाल रस्तोगी एवं पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page