उधम सिंह नगर जनपद की 17 नगर निकायों की कल मतगणना होनी है। ऐसे में आज जिला प्रशासन द्वारा मतगणना में लगाए कर्मचारियों को दूसरे बार की ट्रेनिंग दी जा रही है। जनपद के नगरपालिका और नगरपंचायत की होने वाली मतगणना में लगभग एक हजार कर्मचारी लगेंगे। जबकि दो नगर निगमों में 500 कर्मचारियों को मतगणना में लगाया जाएगा। आज दो पालियों में कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे पूर्व भी कार्मिकों को एक मतगणना का प्रशिक्षण दिया जा चूका है। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि जनपद के नगर निकायों में 230 वार्ड है प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल लगाई जाएगी, जिसमें मतगणना के लिए चार कार्मिकों को लगाया जायेगा.. लगभग एक हजार कार्मिकों को वार्ड मतगणना में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा नगर निगम रुद्रपुर और काशीपुर के लिए देर तक होने वाली काउंटिंग के लिए एक्स्ट्रा कार्मिकों को लगाया गया है।







