Spread the love

रुद्रपुर।
नगर निगम रुद्रपुर के पूर्व महापौर श्री रामपाल सिंह ने वार्ड नंबर 2 विवेक नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 में भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं पार्षद राजेंद्र राठौड़ के साथ मिलकर ।गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा छह माह से 3 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को पौष्टिक आहार वितरित किया

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक नमकीन दलिया और छह माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को हलुआ मिक्स व बालभोग प्रदान किया गया। वहीं पढ़ने वाले बच्चों के लिए मीठा दलिया, मिक्स खिचड़ी एवं बालभोग खिलाया गया।

पूर्व महापौर रामपाल सिंह ने कहा कि “स्वस्थ माताएं और बच्चे ही राष्ट्र के स्वस्थ भविष्य की आधारशिला हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की पोषण योजनाएं इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जिन्हें सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा।”

कार्यक्रम में ललिता, मीरा देवी, राधा, सपना, रिंकी कुमारी, सरला, शालिनी, शीतल, वंदना, रेखा, तनीषा, मीना, ज्योति, पूजा, नीतू, कविता, नीलम, शिवानी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं इनके साथ ही कार्य करती प्रनौती विश्वास एवं सहायिका चंपा सरकार भी मौजूद रही ।

You cannot copy content of this page