गदरपुर । मत कर मेरे देश प्रेम पर शक ए गालिब तुम जहां कदम नहीं रख सकते वहां भी हमने तिरंगा फहराया है किसी भी देश की एकता अखंडता और उसकी पहचान उसे देश का राष्ट्रीय झंडा होता है जिसके तले पूरा राष्ट्र एक सूत्र में बंधा होता है इस तरह हमारे देश भारत का एक राष्ट्रीय झंडा है और एक हिंदुस्तानी के लिए तिरंगा लहराना भी गर्भ की बात होती है लेकिन बात जब किसी दूसरे देश में जाकर तिरंगा लहराने की हो तो खुशी और भी अधिक बढ़ जाती है गदरपुर थाना क्षेत्र के मजरा शीला से सऊदी अरब मक्का मदीना उमराह करने गए मेहंदी हसन और जाकिर अली ने उमराह के दौरान सऊदी अरब मक्का में तिरंगा झंडा लहराकर नई मिसाल पेश की है उन्होंने भाई को टेलीफोन पर जानकारी देकर बताया की तिरंगा लहराकर अपने मुल्क हिंदुस्तान में अमन और भाईचारे और शांति के लिए दुआ की है उन्होंने खुशी जताते हुए कहा है कि हमें भारतीय होने पर गर्व है।








