
गदरपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर विकास क्षेत्र गदरपुर उधम सिंह नगर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ विनोद ध्यानी जी जूनियर प्रोफेसर सीमेंट देहरादून उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य गेट पर फीता काटकर डॉ ध्यानी जी व अभिभावकों द्वारा किया गया ।तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्यों का स्वागत बुके देकर किया गया । उसके बाद 2025/26 में नव प्रवेशी छात्राओं का परिचय कराते हुए उनको उपहार देकर उनका स्वागत किया गया ।उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। व आज प्रवेश लाने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश मुख्य अतिथियों के सम्मुख कराया गया ।छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी कलाकारी प्रदर्शित की । दिनांक 1 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक विद्यालय में 18 नामांकन तथा 21 अप्रैल को कक्षा एक में पांच नामांकन हुए इस बीच हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशील त्रिपाठी तथा समर सरकार जी के अलावा विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षकों द्वारा प्रवेश उत्सव पर प्रकाश डाला गया । प्रवक्ता डाइट कौशल त्रिपाठी जी द्वारा प्रवेश उत्सव पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएं दी गई ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ विनोद ध्यानी द्वारा प्रवेश उत्सव पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूलों में प्रवेश करवाए जाने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से विजय शंकर प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर व राजेंद्र सिंह सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर द्वारा किया गया।










                        
              