गदरपुर । अद्वैत स्वरूप अनंत आश्रम गदरपुर कुटिया पर पूजनीय संत श्री त्याग पुरी जी महाराज जी,संत ध्यान पुरी जी महाराज जी संत व्यास पुरी जी महाराज जी ने सत्संग किया,कथा में राजा हिरण्यकश्यप एवं प्रहलाद भक्त की कथा की। उन्होंने कहा,प्रहलाद भक्त को राजा ने 3 महीने तक कोठरी में बंद कर भूखा रखा 3 महीने तक उसके बाद भी प्रहलाद भक्त पहले से भी अधिक हृष्ट-पुष्ट हो कर बाहर निकले जिसके खुद विष्णु भगवान रक्षक हों उसे कौन मार सकता है,कथा में वामन भगवान की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की गई सारी संगत ने ताली बजा कर खुशी मनाई।इस मौके पर अशोक बजाज,विजय शर्मा,सतीश कोचर,दर्शन ठकराल,चन्नु कम्बोज,हंसराज ग्रोवर, रमाकांत,पारुल चावला,रिया बजाज,नेहा दीदी,ममता,सीमा रानी,
खुशी,गुड़िया दीदी,गीता दीदी सहित सैकड़ों की संख्या में संगत उपस्थित रहीं।


