
सितारगंज के श्री सनातन धर्म मंदिर से निकली गई प्रभात फेरी जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे तो वही उपस्थित पवन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रभात फेरी सुबह 4:00 बजे से निकली जाती है और फिर नागर ब्राह्मण करने के बाद सितारगंज के श्री सनातन धर्म मंदिर में ही पहुंचती है इस मौके पर क्षेत्र के समस्त भक्त गण उपस्थित रहते हैं और सभी भजनों पर नाचते झूमते हुए इस प्रभात फेरी में सम्मिलित होते हैं आज कार्तिक मास का अंतिम दिन है इसलिए प्रभात फेरी बड़े ही धूमधाम और डीजे साउंड एवं ढोल लंगड़ों के साथ निकाली गई है सितारगंज के मुख्य मार्गो से होती हुई प्रभात फेरी श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची जहां समस्त भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही पवन अग्रवाल ने बताया कि कल सुबह 3:00 बजे यहां से गंगा स्नान के लिए टनकपुर शारदा जी में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे यहां से लगभग तीन बसें जा रही हैं जिसमें सितारगंज के समस्त भक्तगण उपस्थित रहेंगे।










                        
              