Spread the love


गदरपुर । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा प्रतिबन्धित लकड़ियों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। आदेश निर्देशों के क्रम में , थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21-05-2025 की रात्रि दौराने चैकिंग 44 ईमारती प्रतिबंधित लकडी खैर के भिन्न भिन्न लम्बाई व गोलाई के गिल्टे व परिवहन में प्रयुक्त ट्राली मय 01 मो0सा0 हीरो स्पैलन्ड्रर प्लस बंरग काला रजि0 नं0 UP21CY6545 का चैसिस नं0 MBLHAW23XPHCB4546 इंजन नं0 HA11E8PHC95869 को कब्जे पुलिस लिया गया । मौके से वाहन चालक फरार हो गया। वस्तु स्थिति से मौके पर ही विभाग वन क्षेत्राधिकारी महोदय श्री रुप नारायण गौतम जी के मो0नं0 9719005973 पर फोन कर सूचित किया गया। उपरोक्त प्रतिबन्धित खैर प्रकाष्ठ व घटना में प्रयुक्त वाहनों को वन विभाग की टीम की सुपुर्दगी में आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द
किया गया ।

You cannot copy content of this page