Spread the love

गदरपुर । जमीनी विवाद को लेकर विगत देर शाम शंकर नगर मोड़ मेन रोड के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई और सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। राहगीरों को परेशानी होने लगी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया। दोनों पक्ष विवादित भूमि पर अपना-अपना दावा जता रहे थे, जिसके चलते भारी तकरार हो रही थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार लीना चंद्रा के निर्देश पर महिला हल्का लेखपाल ज्योति भी मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक मामला शांत हो चुका था।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। साथ ही भविष्य में विवाद न हो, इसके लिए आवश्यक चेतावनी भी दी गई।
घटना के बाद इलाके में देर तक चर्चा बनी रही, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

You cannot copy content of this page