रूद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शुक्ला फार्म के पास एक विवाहिता द्वारा फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की शादी को तीन साल हुए थे। जानकारी के मुताबिक कंचन और उसका पति सत्य प्रकाश मूलनिवासी आकोनी खीरी रायबरेली हाल निवासी ट्रांजिट कैंप स्थित राइस मिल के गोदाम में बने कमरे में रहते थे। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 112 की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचायत नामा कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।







