वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में वारण्टी बसंत सिंह जीना उम्र 46 वर्ष पुत्र चंदन सिंह जीना निवासी भूमियाधर ज्योलीकोट थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल संबंधित फौजदारी वाद संख्या- 699/2024 मु0अ0सं0-03 धारा-60(1)(क) आबकारी अधिनियम थाना तल्लीताल नैनीताल को दौराने दबिश दिनांक-01/08/25 को समय-12.30 बजे भूमियाधार ज्योलीकोट थाना तल्लीताल से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तारी टीम
- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा प्रभारी चौकी ज्योलिकोट
2.कांस्टेबल दीपक जोशी






