Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में वारण्टी बसंत सिंह जीना उम्र 46 वर्ष पुत्र चंदन सिंह जीना निवासी भूमियाधर ज्योलीकोट थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल संबंधित फौजदारी वाद संख्या- 699/2024 मु0अ0सं0-03 धारा-60(1)(क) आबकारी अधिनियम थाना तल्लीताल नैनीताल को दौराने दबिश दिनांक-01/08/25 को समय-12.30 बजे भूमियाधार ज्योलीकोट थाना तल्लीताल से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तारी टीम

  1. उ0नि0 श्याम सिंह बोरा प्रभारी चौकी ज्योलिकोट
    2.कांस्टेबल दीपक जोशी

You cannot copy content of this page