Spread the love

पिथौरागढ़-जौलजीवी। कोतवाली जौलजीवी और सशस्त्र सीमा बल (SSB) 55वीं वाहिनी जोग्यूड़ा द्वारा सोमवार को संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीवी नीरज चौधरी ने किया।चेकिंग टीम में कोतवाली जौलजीवी से एएसआई सतेंद्र पाल, हेड कॉन्स्टेबल सुंदर सिंह, कॉन्स्टेबल महेश सिंह बोरा, हेड कॉन्स्टेबल चंद्र शेखर जोशी, हेड कॉन्स्टेबल मनोज, हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह राणा और हेड कॉन्स्टेबल अनिल चौधरी शामिल रहे।वहीं SSB की ओर से निरीक्षक राकेश सुड़ी, उपनिरीक्षक बृज मोहन, सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मोनू यादव, संजय कुमार और हेड कॉन्स्टेबल अक्षय कुमार मौजूद रहे।संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई।साथ ही पुलिस और SSB ने जनता से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों या अजनबी व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस अथवा सुरक्षा एजेंसियों को दें और क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।

You cannot copy content of this page