पुलिस की कार्रवाई से अराजक तत्वों में मचा हड़कंप बिना साइलेंसर एवं पटाखे वाली बाइकों के चालक गलियों में जान बचाकर भागते देखे गए
गदरपुर। मुख्य बाजार में पटाके बजाते बुलेट साइकिलें चलाने को लेकर पुलिस द्वारा जबरदस्त एक्शन लिया गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ने चार बुलेट मोटर साईकिलों को सीज कर दिया।
वहीं एस आई बंसत कुमार ने बताया कि कुछ युवकों के द्वारा शहर में अपनी मोटरसाइकिलो के साइलेंसर निकालकर बाजार में अपनी मोटर साइकिलों से पटाकों की आवाज करने वाले चार युवको की मोटर साइकले सीज की गईं । उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा मुख्य मार्ग के अलावा लिंक मार्ग एवं गलियों में आवारा टाइप के युवकों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर निकालकर एवं पटाखे बजाने की शिकायतें की जा रही थी जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए चार बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। पुलिस की कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।







