Spread the love

भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन चम्पावत में आयोजित जनपदीय आरक्षी पुलिस / पीएसी / आई०आर०बी० (पुरुष) की सीधी भर्ती की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा को आज 28 फरवरी को भारी वर्षा होने के कारण, स्थगित कर दिया गया है। एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया जिन अभ्यर्थियों की आज 28 फरवरी को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित थी उनकी शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा दिनांक 02 मार्च को सम्पन्न करायी जायेगी। अन्य अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही करायी जायेगी एसपी ने कहा सम्बन्धित अभ्यर्थियों दिनांक 02-03-2025 को प्रातः 07:00 बजे तक भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन जनपद चम्पावत में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यदि नियत तिथि पर सम्बन्धित अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होते हैं तो उसके लिये अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उक्त के अतिरिक्त शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा हेतु कोई अग्रिम तिथि नहीं दी जायेगी

You cannot copy content of this page