Spread the love

बंगापानी क्षेत्र के मेतली निवासी भूपेंद्र सिंह (पुत्र श्री राम सिंह) का शव रविवार को बांसबगड़ में नदी से बरामद किया गया।

ग्राम प्रहरी आनंद सिंह ने इस घटना की सूचना जौलजीवी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली जौलजीवी से एएसआई अशोक चौधरी, एएसआई सतेंद्र पाल, हेड कॉन्स्टेबल सुंदर सिंह, कॉन्स्टेबल महेश सिंह बोरा और ललित कुमार की टीम मौके पर पहुँची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार मृतक बीती रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच बांसबगड़ से घोड़ों के साथ गुजर रहा था। तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरी नदी में गिर गया। बताया गया कि उसके साथी थोड़ा आगे निकल गए थे, जिसके कारण तत्काल कोई मदद नहीं हो सकी।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page