
खबर पड़ताल


सितारगंज बढ़ते ट्रैफिक एवं लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया सुबह से ही सड़क के बीच डिवाइडर के आगे खड़े हुए वाहनों को लेकर चालान करने की कार्यवाही चालू की गई तो वाहन चालकों को तीतर बितर होते हुए देखा गया पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक को देखते हुए जो गाड़ियां डिवाइडर के बीचों-बीच एवं किनारे पर खड़े करके स्थानीय लोग चले जाते हैं इनकी वजह से जाम जैसी स्थिति बन जाती है और कभी-कभी इन्हीं की वजह से घातक एक्सीडेंट भी हो जाते हैं जिसको लेकर आज चालान की कार्रवाई चालू की गई है अगर कोई भी अज्ञात वाहन सड़क के बीचो-बीच खड़ा पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा








