रुद्रपुर- जिस प्रकार से कोतवाली पुलिस ने आज आनन फानन में दो कांग्रेसी नेताओं और दर्जन भर से अधिक अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, उसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा ने कहा कि पुलिस ने झूठा और फर्जी मुकदमा दर्ज किया है जो जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा। जारी बयान में कांग्रेसी नेता मोहनखेड़ा ने कहा की रुद्रपुर शहर में डंपर काल बन कर दौड़ रहे हैं और आए दिन किसी न किसी निरापराध को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। दो दिन पूर्व ही इंदिरा चौक पर फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे एक व्यक्ति को डंपर ने रौंद दिया ,जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई ।ऐसे में पुलिस प्रशासन से शहर में डंपर पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे ।जिसमें स्वाभाविक रूप से मीडिया भी मौजूद था। लेकिन पुलिस ने उनके और पार्षद कुरैशी समेत कई पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर दिया, जो दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन जनता की आवाज को सुनना नहीं चाहती। उन्होंने कहा की झूठा मुकदमा जो पुलिस ने दर्ज किया है उसे जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।







