पिथौरागढ़ ही नहीं, पूरे उत्तराखंड व देश की पुलिस हर परिस्थिति में जनता की सेवा में तत्पर रहती है।
चाहे आपदा हो, ट्रैफिक नियंत्रण, कानून व्यवस्था, राहत-बचाव या कोई सामाजिक कार्यक्रम — पुलिस की भूमिका अतुलनीय है।

लेकिन दुखद पहलू यह है कि कुछ असामाजिक तत्व लगातार पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों को समाज खुद ही जवाब देगा, क्योंकि जनता सब जानती है — कौन सच में सेवा कर रहा है और कौन केवल अफवाहें फैला रहा है।
🙏 खबर पड़ताल की ओर से समस्त पुलिस बल को शुभकामनाएं।
विशेष धन्यवाद
SP पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव जी को, जिनके कुशल नेतृत्व में यह सब संभव हो पाया है।
आपका सेवा भाव, अनुशासन और कार्यशैली जन-जन में विश्वास जगाती है।






