काशीपुर -थाना आई टी आई क्षेत्र मे पटवारी दौलत सिंह की मौत की जांच को लेकर परिजनों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ आईटीआई थाने का घेराव कर दौलत सिंह को इंसाफ दिलाये जाने की मांग की। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक सिंह ने 4 दिनों के भीतर परिजनों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि 27 अगस्त 2025 को काशीपुर निवासी पटवारी दौलत सिंह की मौत हो गई थी। जब उसके ग्राम तालमपुर निवासी परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी पत्नी ने बताया कि दौलत सिंह ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद दौलत सिंह के परिजनों ने दौलत सिंह की पत्नी ललिता सिंह व उसकी सास पर दौलत की हत्या का आरोप लगाते हुए आईटीआई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
आज 4 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए दौलत सिंह के परिजनों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में आईटीआई थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक सिंह ने उनसे जांच के लिए 4 अगस्त तक का समय मांगा है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यदि 4 अगस्त तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे एक बार फिर आकर थाना आईटीआई में धरना प्रदर्शन करेंगे।
वहीं आपको बता दें कि मामले में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं और इसके लिए एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।







