लकडी तस्करों के विरूद्ध गदरपुर थाना पुलिस की बडी कार्यवाही 05 सागौन के गिल्टे भिन्न भिन्न ल0 गोलाई के वजन करीब 05 कुन्टल व परिवहन में प्रयुक्त 02 मो0सा0 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर के निर्देश पर अवैध लकडी तस्करी , रोकथाम , लकडी का अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.10.2024 को दौराने चैकिंग कैलाशपुरी रोड गदरपुर पर दो मोटर साइकिल जो अपने मोटर साइकिलो मे लकडी के गिल्टो को बांध कर परिवहन कर रहे थे , जिसमें पुलिस टीम द्वारा तेजी व फुर्ती से मोटर साइकिल चालक को मय मोटर साइकिल व उसके पीछे लदे इमारती लकडियो को पकड़ लिया। नाम पता पूछते हुए पहले मोटरसाईकिल चालक की तलाशी पुलिस कर्मचारीगणो ली गयी तो इन्होने अपना नाम क्रमशः शेर मौहम्द पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 39 वर्ष बताया व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राशिद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष बताया जिनसे 02 लकडी के गिल्टे बरामद हुई तथा दूसरी मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम अनवर पुत्र भूरा अली निवासी ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष बताया जिसके मो0सा0 में रखे 03 गिल्टो बरामद हुये। बरामदगी के सम्बन्ध में वन विभाग को सूचित किया जा रहा है । जिसे 26 वन अधिनियम के तहत दाखिल किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो का विवऱण —
01.शेर मौहम्द पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 39 वर्ष

- राशिद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष
- अनवर पुत्र भूरा अली निवासी ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण—
01.शेर मौहम्द व राशिद के कब्जे से 02 अदद लकडी के गिल्टे मय परिवहन में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल बरामद।
02.अनवर पुत्र भूरा अली निवासी ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर के कब्जे से 03 अदद लकडी के गिल्टे मय परिवहन में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल बरामद।






