गदरपुर । थाना पुलिस द्वारा गत सप्ताह हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी के सामान/ आभूषण
,एक अदद तमंचा व नाजायज चाकू व एक अदद घटना में प्रयुक्त मो0सा0 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उल्लेखनीय हो दिनांक 03-09-2025 को वादी कुलवन्त सिंह पुत्र श्री गुरदित्त सिंह निवासी ग्राम अलखदेवा थाना गदरपुर उधमसिंहनगर द्वारा थाना गदरपुर में दी गयी तहरीरी सूचना बाबत स्वयं के भाई के घर ग्राम अलखदेवा से अज्ञात चोरो द्वारा दिंनाक 29-30/08/2025 की रात्रि घर में घुसकर ताला तोड़कर घर मे रखे तीन सोने की अँगूठियाँ,एक जोड़ी सोने के टोप्स,आरटी फिशियल ज्वैलरी,जिओ फाबर राउटर चोरी घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियोग का अतिशीघ्र अनावरण कर माल मुल्जिमान की गिरफ्तारी/ बरामदगी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश गये गये थे। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी थानाध्यक्ष निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी,पतारसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आज दिनांक 04-09-2025 को अलखदेवी अनतर्राजीय बॉर्डर ज्ञानपुर के पास के अभियुक्तगण रिंकू कुमार पुत्र भोला राम निवासी श्मशान घाट के पास कन्टोपा थाना दिनेशपुर,हाल पता तीरथ नगर भोगपुर (तुमड़िया) डाम थाना जसपुर जनपद ऊधमसिंहनगर और रंधावा सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम रामजीवनपुर नंबर तीन,थाना गदरपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ,प्रभारी चौकी महतोष नीमा बोहरा, कांस्टेबल उमेश जोशी, मोहन भट्ट एवं कुंदन सिंह शामिल रहे ।











