गदरपुर । नशे के विरुद्ध गदरपुर पुलिस द्वारा एक और कामयाबी मिली है चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को 803 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली रहने के रहने वाले हैं,जो रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहकर नशे का कारोबार कर रहे थे शनिवार देर रात महतोष चौकी की एस आई नीमा बोहरा पुलिस टीम के साथ बाई पास मार्ग पर गश्त पर थी । पुलिस टीम को पिपलिया रोड पर एक फैक्ट्री के पास दो संदिग्ध हालत में व्यक्ति दिखाई दिए पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस ने पकड़ लिया,पूछताछ में अपना नाम धर्मपाल और रामेश्वर निवासी मानपुर थाना आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया । तलाशी में धर्मपाल के पास से 398 ग्राम और रामेश्वर के पास से 405 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने धर्मपाल और रामेश्वर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।








