
गदरपुर । नशे के विरूद्ध थाना गदरपुर पुलिस व एस0टी0एफ0 कुमाँऊ यूनिट की संयुक्त कार्यवाही
कुल 01.902 किलोग्राम शुद्ध अफीम के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना गदरपुर पुलिस टीम व एस0टी0एफ0 कुमाँऊ यूनिट की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 28/10/2025 को समय 21.20 बजे नवाबगंज रोड अलखेदवी तिराहे के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति भवदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी मकान नम्बर-160 नवाबगंज थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष जो मो0सा0 हीरो सुपर स्प्लेंडर मे सवार होकर नवाबगंज की तरफ से आ रहा था जिसको चैक किया गया तो इसके पास से दो पीले रंग की प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मे कुल 01.902 किलोग्राम शुद्ध अफीम मय पन्नी सहित वजन 01.920 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गयी। पकडे गये व्यक्ति से बरामद अवैध अफीम के संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त अवैध अफीम पारस अरोरा पुत्र बन्टी निवासी ग्राम नवाब गंज गुरुद्वारे के पास थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्रदेश से लेकर आने व गदरपुर मे 2000 रुपये तोला के हिसाब सें नशा करने वालो को बेचने की बात कही गयी। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त भवदीप सिंह के विरूद्ध थाना गदरपुर पर FIR NO 283/2025 U/S 8/18/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । पकडे गये उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।










