रूद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में युवक को बरेली उत्तरप्रदेश के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस भी हरकत में आई जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को सड़क पर गिराकर पीटता नजर आ रहा है आसपास लोग तो खड़े हैं, लेकिन कोई भी बीच बचाव करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहा, बेहोशी की हालत में युवक को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। घायल युवक की बहन सलोनी ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया आजादनगर ट्रांजिट कैंप की रहने वाली है और मोहल्ले के ही एक युवक देवकरण के द्वारा उसके भाई करन को मामूली बात पर बेरहमी से पीटा और उसका गला भी दबाया है। उसको बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसको आईसीयू में बेल्टिनेटर पर रखा गया है। अब पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी देवकरण को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की गई है।







