
काशीपुर-थाना आई टी आई पुलिस ने इलियास उर्फ पारुल पुत्र रफीक निवासी वीरपुर थाना भगतपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। बता दे कि इलियास ने थाना आई टी आई क्षेत्र निवासी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।वादी मुकदमा ने बताया कि इलियास उसकी नाबालिग लड़की को जबर्दस्ती से भगा कर ले गया है, पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आई पी सी की धारा 363,506,16/17 व 376 में दर्ज किया है।पुलिस टीम में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, सब इंस्पेक्टर सुप्रिया नेगी व सिपाही नीरज शुक्ला रहे।










