Spread the love

हल्द्वानी :-कोतवाली पुलिस चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नगदी और जेवरात के साथ दो चोरी के स्कूटी बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी साथी प्रवृत्ति का चोर है जो पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए वादी चन्दन सिह गुसाई निवास बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी ने 18 मार्च को पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना तथा 2.75 लाख नगदी चोरी कर ली गई है. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी की घटना को खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की जहां पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी खंगालकर मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर मनीष कुमार निवासी प्रगतीशील कालोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना देने के अलावा मुखानी थाना क्षेत्र से दो स्कूटीयों को चोरी कर स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपायी है. पुलिस के जांच में सामने आया कि स्कूटी चोरी के संबंध में मुखानी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज है.
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने कामलुवागांजा स्थित खंडहर से चोरी की दो स्कूटर बरामद किया है. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी मनीष के ऊपर हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

You cannot copy content of this page