Spread the love


गदरपुर । अवैध तरीके से प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान के अनुपालन में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा दौराने चौकिंग प्रतिबन्धित 34 अदद जिन्दा कछुओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा । प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा गत रात्रि दौराने चैकिंग रतनपुरा बॉर्डर के पास से एक व्यक्ति अश्विनी हाल्दार पुत्र स्व0 श्री विश्वनाथ हाल्दार निवासी ग्राम संजयनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, को एक जूट के बोरे में रखे 34 अदद जिन्दा छोटे व बड़े प्रतिबन्धित कछुवों के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी माल के आधार पर मुकदमा FIR N0. 169/ 2025 U/S 9/51/48 A वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अभियोग दर्ज कराया गया । वन विभाग की टीम द्वारा उक्त संबन्ध में प्रमाण पत्र दिया गया व उक्त कछुवो का भारतीय मृतु शल्क *Indian Soft SheltedTurtle प्रजाति के रुप में की गयी है। जिसका वैज्ञानिक नाम *Lissemys Panctata*जो वन्य – जीव संरक्षण अधिनियम – 1972 की अनुसूची – *I Yei -2 के क्रमांक -8 में*दर्ज होना बताया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह चौहान, उ0नि0 नीमा बोहरा प्रभारी चौकी महतोष कानि0 कुन्दन सिंह एवं कुन्दन सिंह शामिल थे।

You cannot copy content of this page