रुद्रपुर में नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ऊधम सिंह नगर जिले की एएनटीएफ की टीम को नशे तस्करी में बड़ी कामयाबी मिली है, टीम ने रुद्रपुर की बगवाड़ा मंडी के पास से लाखों की मैथामैफ्टामाईन (MDMA) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है। रुद्रपुर के सीओ प्रशांत कुमार ने बताया एएनटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बगवाड़ा मंडी के पास से बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लिया, जिनसे 16.2 ग्राम मैथामैफ्टामाईन और 32 बोर की एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने बाइक को भी सीज किया है। बरामद की गई मैथामैफ्टामाईन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है। पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना नाम आकाश दीप सिंह पुत्र सुखराज सिंह निवासी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश और अर्पित सिंह पुत्र गुरबाज सिंह निवासी लालपुर किच्छा बताया है, पुलिस ने दोनों MDMA तस्करों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।







