
सितारगंज के तिरंगा चौराहे के पास बजाज की एजेंसी के सामने नानकमत्ता रोड पर सड़क दुर्घटना हो गई ,जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया,घायल युवक का नाम जीशान पुत्र छोटे निवासी सितारगंज जिसे उसमें मौके पर पहुंची 112 पुलिस वाहन में तैनात चंद्र प्रकाश ओर अशोक बोरा ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में एडमिट कराया
पेशेंट का अब इलाज चालू हो गया है सभी लोग दुआ करें कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस सितारगंज में तैनात चंद्र प्रकाश CP वअशोक बोरा ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।










