रामनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना से पहले रामनगर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। 31 जुलाई को होने वाली मतगणना को लेकर आज डिग्री कॉलेज प्रांगण में पुलिस अधिकारियों और जवानों को ब्रीफ किया गया। यातायात डायवर्जन प्लान, एजेंटों की बैठने की व्यवस्था,मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। 28 जुलाई को हुए मतदान में प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो चुकी है। अब 31 तारीख को तय होगा कि किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा और कौन लौटेगा मायूस। लेकिन पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है कि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।पुलिस की ब्रीफिंग मतगणना केंद्र की तैयारी और सुरक्षा बल तैनात है।







