Spread the love

सितारगंज। महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट सभागार में पंजाब नेशनल बैंक सितारगंज द्वारा मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पीएनबी के मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ अधिकारी ने की। उन्होंने उपस्थित सैकड़ों किसानों, महिलाओं और उद्यमियों को केंद्र व राज्य सरकार की बैंकिंग योजनाओं—कृषि लोन, डेरी लोन, उद्योग लोन, मुद्रा लोन सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है और युवा व ग्रामीण उद्यमियों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार को मजबूत बना रहा है। सितारगंज शाखा प्रबंधक निखिलेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों लोग पीएनबी से जुड़कर सरकारी योजनाओं के तहत आसान ऋण सुविधा प्राप्त कर सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय चला रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी मंच से साझा किया कि पीएनबी से मिले कम ब्याज वाले ऋण ने उनके रोजगार को नई दिशा दी है और बैंक से जुड़कर आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ अधिकारी, मैनेजर निखिलेश तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश भट्ट, मंजुल उप्रेती, मोहन पांडे, सिंह, हिमांशु टोलिया, पंकज कुमार, मुकर्रम अली, नीरज पांडे सहित उधमसिंहनगर के अनेक कृषि अधिकारी—धीरेंद्र प्रसाद, पूजन जोशी, मनोज मनराल, दिवाकर आर्य, नरेंद्र सिंह, आकांक्षा तमता, अनुपम भट्ट, राजेंद्र प्रसाद आर्य—तथा रईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नारेश कांशल, सुखबीर सिंह बेदी, परमजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page