गदरपुर । पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन द्वारा पेट्रोल पंप स्वामियों को हो रही विभिन्न समस्याओं, ग्राहकों की सुविधा एवं नई कार्यकारिणी विस्तार को लेकर रविवार सांय क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान पर पेट्रोल पम्प डीलरों की एक बैठक रखी गई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया वहीं संदीप सिंह बग्गा द्वारा कहा गया कि वो पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन का गठन पेट्रोल पम्प स्वामियों को हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किया गया है साथ ही जल्द पूरे जिले की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जिससे संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। बैठक में जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, गूलरभोज, दिनेशपुर, रुद्रपुर, सितारगंज व नानकमत्ता के करीब 25 पेट्रोल पंप डीलर पहुंचे थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन जसपुर के स्वामी एवं पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सिंह बग्गा ने की। इस दौरान नरेन्द्र सिंह ग्रोवर, केशर सिंह, तिलक राज गंभीर, गुरमीत सिंह, आशु बेहड़,अरुण इशपुजानी, प्रदीप भुड्डी, दीपक गंडा, रक्षित सुखीजा, विवेक अग्रवाल, अश्वजीत सिंह, गुरसिमर सिंह आदि तमाम पेट्रोल पंप स्वामी उपस्थित रहे।







