
रुद्रपुर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपेक्स बिल्डसिस लिमिटेड सिडकुल पंतनगर में कार्यरत स्थाई श्रमिक और उनके परिवार की महिलाए आज भारी संख्या में कलेक्ट्रेट रुद्रपुर में पहुंचे।जहाँ आज अपरजिलाधिकारी प्रशासन की मध्यस्थता श्रमिकों और प्रबंधक प्रतिनिधियों की त्रिपक्षिय वार्ता होनी थी। इस दौरान मजदूरों और महिलाओं ने प्रदर्शन और जोरदार नारेबाजी करते हुए एन सी एल टी के आदेशानुसार सभी श्रमिकों की सवेतन कार्यबहाली कराने की मांग की।अपरजिलाधिकारी के सरकारी कार्य से बाहर चले जाने के कारण आज की दूसरे चरण की वार्ता भी सहायक श्रमायुक्त रुद्रपुर की मध्यस्थता में पुनः सम्पन्न हुई।
वार्ता के दौरान प्रबंधक प्रतिनिधि ने आज पहली बार सभी 102 श्रमिकों की कार्यबहाली कराने पर सहमति ब्यक्त की। साथ ही यह भी कहा कि कम्पनी पिछले आठ सालों का पूर्ण हिसाब चुकता करने में असमर्थ है। तो इस पर सहायक श्रमायुक्त द्वारा कम्पनी को एक हफ्ते के भीतर समग्र प्रस्ताव को लिखित में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिस पर प्रबंधक प्रतिनिधि ने अपनी सहमति ब्यक्त की। वार्ता के दौरान सहायक श्रमयुक्त द्वारा प्रबंधक प्रतिनिधि को खूब खरी खोटी सुनाई। कहा कि यूनियन के पास एन सी एल टी और उसकी डबल बैंच एनसीएलएटी का आदेश है। एन सी एल टी द्वारा नये मालिक को कम्पनी का स्वामित्व व प्रबंधन हस्तान्तरण करते समय जारी सारे कागजात हैं। कि कम्पनी का स्वामित्व व प्रबंधन हेतु निर्धारित सभी शर्तों को स्वीकार करते हुए नये मालिक द्वारा प्रस्तुत हलफनामा है। जिनमें साफ साफ लिखा है कि नीलामी कार्यवाही के समय कम्पनी के सभी स्थाई श्रमिकों व कर्मचारियों को कम्पनी के ऐसेट्स(परिसंपत्ति )के रूप में साफ साफ अंकित किया गया है। इसी शर्त के तहत नये मालिक द्वारा कम्पनी का स्वामित्व व प्रबंधन को ग्रहण किया गया है।सारे कागजो में साफ लिखा है कि नीलामी प्रक्रिया के तहत नये मालिक को सभी स्थाई श्रमिकों सहित कम्पनी को हस्तगत की गईं है। इसलिए नये मालिक को पुराने सभी 102 स्थाई श्रमिकों को काम पर बहाल करना ही होगा।कंपनी मालिक अपनी इस जिम्मेदारी से नहीं मुकर सकता है। कुल मिलाकर आज की वार्ता सकारात्मक रही। यूनियन महामंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि आशा है कि कम्पनी द्वारा अगली वार्ता में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वाह किया जायेगा।सभी 102 स्थाई श्रमिकों की कार्यबहाली सुनिश्चित की जायेगी। अन्यथा यूनियन को मजबूरी में आंदोलन तेज करना होगा।
आज के कार्यक्रम में, दिनेश कुमार, हीरालाल सागर, सुनील देवल,भारत जोशी, दीवान सिंह, सुरेश कुमार ,सतविंदर सिंह, पूनम, राजकुमारी, रेखा देवी, गंगा देवी ,अनीता देवी, सहित भारी संख्या में मजदूर और महिलाएं उपस्थित थे।










